उत्तराखंड सरकार ने अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के अंतर्गत निजी अस्पतालों को कोरोना संक्रमितों का इलाज करने की अनुमति दे दी है।
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में सांस और फ्लू से संबंधित बीमारी के इलाज के लिए जो दरें निर्धारित हैं,
उसी के अनुसार सरकार द्वारा निजी अस्पतालों को भुगतान किया जाएगा।
इस विषय में जल्द ही अस्पतालों को दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।
राज्य अटल आयुष्मान योजना में गोल्डन कार्ड धारकों को पंजीकृत निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी।
योजना में पंजीकृत निजी अस्पतालों को कोविड के मानकों का पालन कर कैशलेस इलाज की सुविधा देनी होगी।
यदि निजी अस्पतालों में अन्य किसी बीमारी का इलाज करा रहा मरीज यदि कोरोना संक्रमित पाया जाता है
तो उसे सरकार की ओर से तय किए गए कोविड अस्पताल में रेफर करने की जरूरत नहीं होगी।
निजी अस्पताल केंद्र की कोविड इलाज के लिए जारी गाइडलाइन का पालन कर संक्रमित का इलाज कर सकते हैं।
गोल्डन कार्ड वाले मरीजों को कैशलेस इलाज मिलेगा।
बिना गोल्डन कार्ड वाले मरीजों से निजी अस्पताल कोविड का इलाज करने के दौरान इस्तेमाल होने वाले मेडिकल उपकरणों का वास्तविक या न्यूनतम खर्च ही अतिरिक्त रूप से लेंगे।