देहरादून। रविवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के महात्मा गांधी शताब्दी व कोरोनेशन जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस पल्स पोलियो अभियान का राज्य स्तरीय शुभारम्भ किया गया।
वहीं दून महिला चिकित्सालय में भी अभियान का शुभारम्भ किया गया।
दून महिला चिकित्सालय में स्थानीय विधायक माननीय श्री खजानदास जी ने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया,
वहीं महात्मा गांधी शताब्दी व कोरोनेशन जिला चिकित्सालय में महानिदेशक,
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ अमिता उप्रेती ने नौनिहालों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस पल्स पोलियो अभियान राज्य के समस्त 13 जिलों में संचालित किया जा रहा है।
जिनमें 0 से 5 साल तक के 14 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी।
19 जनवरी को राज्य के 9308 बूथों पर बच्चां को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी तथा 20 से 25 जनवरी तक कुल 12182 टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलायेंगे।
बूथों और घरों के अतिरिक्त बच्चों को दवा पिलाने हेतु 973 मोबाइल ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है।
पूरे अभियान के सघन निरिक्षण हेतु 2962 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
अभियान के तहत जनपद देहरादून में ही 234000 बच्चों को दवा पिलायी जाएगी।
इस हेतु जनपद में 1476 बूथ स्थापित किए गए हैं।
शुभारम्भ अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी देरहादून डॉ मीनाक्षी जोशी, दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ केके टम्टा,
महात्मा गांधी शताब्दी व कोरोनेशन जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीसी रमोला,
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनके त्यागी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उत्तम सिंह चौहान,
डॉ प्रवीण पंवार, डॉ प्रताप रावत, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ विकास शर्मा, एडीआईओ यज्ञदेव थपलियाल,
जिला बीसीसी फैसिलिटेटर पूजन नेगी, राजेन्द्र सिंह, देवेन्द्र पंवार, विनोद बिष्ट, राकेश कुमार आदि अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।