देहरादून| बालावाला क्वारंटाइन सेंटर में युवक की आत्महत्या पर कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि
बालावाला, देहरादून के क्वारंटीन सेंटर पर जिस 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या की,
उसके शरीर से ऐसी सड़ांध आ रही थी, जिससे पता लगता है कि लाश दो तीन दिन पुरानी हो गई थी |
क्वारंटीन का अर्थ हुआ कि व्यक्ति निगरानी में है, स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में, प्रशासन की निगरानी में
लेकिन अब तक दो आत्महत्या के मामले सामने आ चुके, एक पहाड़ पर और एक आज देहरादून में
बीते दिनों एक बच्ची सांप के काटने से मर गई थी |
यह बदइंतजामी त्रिवेंद्र सरकार के लिये शर्मनाक है |
धस्माना ने यह भी कहा कि हमने (कांग्रेस) पहले भी कहा था कि क्वारंटीन सेंटरों की हालत सुधारिये, अच्छा भोजन, साफ बिस्तर बेहतर शौचालय व्यवस्था उपलब्ध करवाइये, लेकिन सरकार ने हमारी एक बात न सुनी |
धस्माना ने सरकार पर जनता को भाग्य भरोसे छोड़ कर वर्चुअल रैलियां करने का भी आरोप लगाया |
वस्तुतः जो लोग बाहर से अपनी जान बचाने के लिये अपने घर लौट रहे हैं
उनका भरोसा टूटना दुखपूर्ण अवश्य है |

file Photograph
CM Trivendra Singh Rawat
वहीं क्वारंटाइन सेंटर में युवक की आत्महत्या पर सीएम ने कहा कि
युवक की मृत्यु के कारणों की जांच कराई जाएगी,
साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि
हर मौत का ऑडिट किया जाएगा |
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि
विपक्ष सुव्यवस्थाओं से परेशान है और
विपक्ष सरकार को परेशानी में डालना चाहता है
सरकार हर नागरिक के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझती है