दिल्ली। कोविड महामारी के दौर में 19 जुलाई, 2020 को पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में बेरोजगार और किराए के मकानों में बमुश्किल जीवनयापन कर रहे 60 परिवारों की जरूरतों को देखते हुए राशन किट का वितरण किया गया।
महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली के वित्त अध्यक्ष वीएन शर्मा और वीरा विज़न के सदस्यों की देखरेख में NBCFDC और SAFEX द्वारा प्रायोजित 30-30 राशन किट वितरित की गई।
इससे पूर्व 05 जुलाई और 29 मई , 2020 को उत्तराखंड मानव सेवा समिति द्वारा 50 राशन किट न्यू अशोक नगर में इसी स्थान पर वितरित किए गए।
इस वितरण में अधिकांशतः उत्तराखंडी परिवार लाभान्वित हुए।
इसी क्रम में 12 जुलाई, 2020 को पश्चिमी विनोद नगर के बदरीनाथ मंदिर प्रांगण में विनोद नगर और खिचड़ीपुर में रहने वाले बेरोजगार और किराए के मकानों में रहने वाले 32 परिवारों को राशन किट वितरित किए गए।
इस वितरण में कूड़ा बीनने वालों, लोहार, कुम्हार, विधवाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों का विशेष ध्यान रखा गया।
पूर्व भविष्यनिधि आयुक्त वीएन शर्मा के विशेष प्रयासों से राशन किटों का लाभ समाज के वंचित परिवारों को मिल पाया।
वीएन शर्मा के अनुसार जरूरतमंदों की जरूरत के हिसाब से भविष्य में भी राशन किट वितरित किए जाने की योजना है।
राशन किट वितरित करने के लिए हरिपाल रावत, संयुक्त सचिव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, बीएन ढोंढियाल, पूर्व सहायक आयकर आयुक्त और अनिल पंत, वरिष्ठ समाजजेवी भी उपस्थित रहे।