देहरादून। सहसपुर पुलिस ने रेसक्यू कर आसन नदी में बाढ़ के पानी में फंसे चार लोगों को बचाया।
मिली जानकारी के अनुसार शमशाद पुत्र गुलाम हसन हाल निवासी सभावाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून ने थाना सहसपुर आकर सूचना दी कि उसके परिवार के चार सदस्य, जिनमें एक महिला व तीन बच्चे ग्राम ढाकी आसन नदी में रात्रि से बाढ़ के पानी में फंसे हुए हैं और पुलिस से मदद की आवश्यकता है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष सहसपुर ने डेल्टा कन्ट्रोल देहरादून के माध्यम से एसडीआरएफ व फायर सर्विस को सूचित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अरुण मोहन जोशी ने घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत तत्काल थानाध्यक्ष सहसपुर को मय राहत बचाव उपकरणों के रेस्पॉन्स टाइम 10 मिनट के अन्दर पहुँचने के निर्देश दिये गये, साथ ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी विकासनगर को भी बचाव राहत उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचने के निर्देश दिये गये। डेल्टा के माध्यम से तत्काल एसडीआरएफ को मौका व स्थान पर पहुँचने की जानकारी दी गयी। ट्रैक्टर से नदी तक पहुँचने का रास्ता बनाया गया तथा नदी तक पहुँचकर नदी में बढ़े हुए जल स्तर के बीच में फंसे हुए व्यक्तियों के तत्काल राहत बचाव हेतु पुलिस टीम को नदी में रस्से की सहायता से उतारा गया।
विगत दो दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदी का अत्यधिक जलस्तर बढ़ जाने के कारण नदी क्षेत्र में रह रहे वन गुर्जर परिवार के चार सदस्य, जिनमें एक महिला व तीन बच्चे नदी के बढ़े जल स्तर के बीच में टापू पर फंसे हुए हैं। राहत बचाव आपरेशन के दौरान पुलिस ने आसन नदी में बढ़े जल स्तर में रस्से की मदद से अदम्य साहस का परिचय देते हुए उफानती हुई नदी में राहत बचाव उपकरणों की सहायता से अथक प्रयास कर वन गुर्जर परिवार के एक महिला व तीन बच्चों को लगातार चार घण्टे तक बचाव राहत आपरेशन के फलस्वरूप सकुशल बचाया गया।
प्रभावित वन गुर्जर परिवार के शमशाद पुत्र गुलाम हसन हाल निवासी सभावाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून व उसके परिवार तथा स्थानीय जनता ने पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु उचित पारितोषिक की घोषणा की है।
बचाये गये सदस्यों में श्रीमती बानों बीबी पत्नी मौ0 अली, उम्र 35 वर्ष, निवासी वन गुर्जर मौहल्ला, सभावाला, थाना सहसपुर, आमिर खान पुत्र शमशाद, उम्र 16 वर्ष, कुमारी एमना पुत्री शमशाद, उम्र 14 वर्ष व आजाद पुत्र मौ0 अली, उम्र 16 वर्ष थे।
बचाव दल में भूपेन्द्र सिह धौनी, क्षेत्राधिकारी विकासनगर,पीडी भट्ट, थानाध्यक्ष थाना सहसपुर, उनि पंकज कुमार, हेड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह नेगी, कांस्टेबल सुधीर कुमार, युवराज सिंह, संजय कुमार, धर्मेन्द्र, बृजपाल सिंह, दीपक कुमार, जगजोत सिंह व विनोद रतूड़ी थे।