देहरादून की सड़कें एक ही बरसात में पहाड़ी नदी की मानिंद दिखने लगी हैं।
देहरादून के ईश्वर विहार फेज 1 की सड़क पर पानी कुछ ऐसी गति से बह रहा था कि
किसी व्यक्ति को बहा कर ले जाए।
एक जागरूक युवा ने Event Review को यह वीडियो भेज कर सरकार तक इस समस्या को पहुँचाने की अपील की।
पूरे शहर में जगह जगह ऐसे हालत दिखना आम बात है।
पूरे मानसून शहर की जनता को इन सब समस्याओं से दो चार होना ही पड़ेगा
क्योंकि सरकार के पास इस समस्या का कोई हल नहीं है।