चमोली से लगे चीन सीमा क्षेत्र के नीती और माणा घाटी में सड़क निर्माण कार्य को रफ्तार मिलेगी।
बॉर्डर रोड ऑआर्गेनाईजेशन के द्वारा झारखंड से बुलाए गए गए मजदूर कल बुधवार को नीती और माणा घाटी में पहुंच गए थे ।
इन मज़दूरों की संख्या 230 है।
वहीँ 450 स्थानीय मजदूर भी सड़क निर्माणकार्य में लगेंगे।
आज बृहस्पतिवार से सीमा क्षेत्र की सड़कों की हिल कटिंग, रोड वाइडनिंग तथा अन्य कार्य शुरू होंगे।
केंद्र सरकार की ओर से नीती और माणा घाटी में सड़कों के निर्माण की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है।
बीआरओ के उच्च अधिकारी भी सड़क निर्माण को युद्धस्तर पर पूरा करने के लिए लगातार परिश्रम कर रहे हैं।
लॉकडाउन के कारण काम रुक गया था।
नीती घाटी में सुमना केआगे तक सड़क के लिए हिल कटिंग हो चुकी है, जबकि माणा घाटी में माणा पास तक सड़क निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।