Road Status :आज राज्य के सभी जिलों से ली गई सूचना के अनुसार कुमाऊँ तथा गढ़वाल रेंज में मौसम की स्थिति सामान्य है। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो रही है तथा अन्य स्थानों पर बादल छाए हुए हैं।
यमुनोत्री राजमार्ग उत्तरकाशी में पाली घाट पर बंद है।
चंपावत में टनकपुर-चंपावत मार्ग स्वाला तथा कुठोल के पास बंद है।
पिथौरागढ़ में तवाघाट-पांग्ला, गुंजी-कुट्टी तथा मालपा-बूंदी मार्ग बंद है।
पिथौरागढ़ में थल-मुंसियारी मार्ग रातीगाड और हरड़िया में,
तवाघाट- सोबला , तवाघाट – पांगला तथा पिथौरागढ़ – तवाघाट मार्ग भी अवरुद्ध है।
चमोली में गुलाबकोटी लंगसी में अवरुद्ध मार्ग खुल चुका है।