उत्तराखंड के पर्यटन व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं।
निजी पैथोलॉजी में दोनों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है।
एक सप्ताह पहले एम्स से रिलीज़ होने के बाद से सतपाल महाराज और उनका परिवार 14 दिन के होम क्वारंटीन में था।
कुछ दिन पहले सतपाल महाराज और उनका पूरा परिवार संक्रमण की चपेट में आ गया था।
सबसे पहले 30 मई को पत्नी अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं।
इसके बाद सतपाल महाराज समेत परिवार के चार सदस्यों व स्टाफ के भी करीब 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
सतपाल महाराज धार्मिक गुरु भी हैं और उनके भक्तों और समर्थकों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी।