देहरादून : उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा पर हमला कुछ अज्ञात लोगों ने कल हमला कर दिया।
राजीव नयन बहुगुणा जाने-माने पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा के सुपुत्र हैं ।

राजीव नयन बहुगुणा
एक पत्रकार की भूमिका में निष्पक्ष रूप से व्यवस्था पर सवाल करते रहने के लिए प्रसिद्ध राजीव पिछले कई दिनों से संघ और भाजपा के विरुद्ध फेसबुक पर लिख रहे थे ।
उन्हें लगातार फोन पर धमकियां भी दी जा रही थीं, जिसका उल्लेख उन्होंने फेसबुक पर भी किया था ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने हमले की निंदा करते हुए भाजपा सरकार को ही जिम्मेदार बताया है ।
वहीं राजीव नयन बहुगुणा ने दोबारा फेसबुक पर लिखा है, कि ऐसे हमले उनका मनोबल नहीं तोड़ सकते हैं ।
प्रशासन को हमले की जांच करवा के कठोर कार्यवाही करनी चाहिए ।
One Comment
Monte Bustos
Amazing! Its truly amazing piece of writing, I have got much clear
idea about from this article.