Crime :हरिद्वार। उत्तराखंड में पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा मादक पदार्थों की रोकथाम और इसमें लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निर्देशन में थानाध्यक्ष भगवानपुर के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
यह पुलिस दल रात को गश्त के दौरान तेजूपुर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रहा था।
जहां मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को रोका गया।
तलाशी लेने पर इनके पास से स्मैक और कुछ नकद बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त जुबेर और जावेद हैं जबकि मुकर्रम नाम का एक व्यक्ति फरार है।
मुकर्रम के घर से 107 ग्राम स्मैक, नावेद के पास से 7 ग्राम स्मैक, और जुबेर के पास से 6 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
साथ ही मुकर्रम के घर से 427500रुपये बरामद किए गए।
नावेद और जुबेर के पास से स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।
बरामद स्मैक की कीमत 800000 के आसपास है। इस पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी मंगलौर अभय कुमार, थानाध्यक्ष भगवानपुर संजीव थपलियाल, और चौकी प्रभारी काली नदी प्रदीप रावत थे। इसके अतिरिक्त अन्य पुलिस बल प्रकाश राणा, नरेंद्र तोमर, संत सिंह, गीता चौहान, प्रवीन रावत, शहजाद अली, संदीप राणा, अजीत तोमर, लाल सिंह, गौतम और ललित थे।
107 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। एक ग्राम स्मैक आठ सौ से बार/ह सौ रुपये प्रति ग्राम के भाव से बेची जाती है। इस अनुमान से बरामद स्मैक का मूल्य करीब आठ-दस लाख रुपये हो सकता है। – सीओ मंगलौर अभयप्रताप सिंह
One Comment
gerald Hipple
This site truly has all the information I needed concerning
this subject and didn’t know who to ask.