आज 21 जून को वलयाकार सूर्यग्रहण हुआ | जो साल का पहला सूर्यग्रहण था |
और भारत समेत विश्व में व्यापक विस्तार से दिखाई दिया |
वलयाकार सूर्यग्रहण को डायमंड रिंग भी कहते हैं |
चंद्रमा की छाया सूर्य को इस तरह ढकती है कि पूर्णता पर पंहुचने पर प्रकाश का एक छल्ला मात्र दिखाई देता है |
उत्तर भारत में यह ग्रहण एक संकरे क्षेत्रीय गलियारे में दिखाई दिया |
राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम आदि इस पेटी में प्रमुख राज्य हैं |
शेष भारत में यह आंशिक सूर्यग्रहण की तरह दिखाई दिया |
उत्तराखंड में सूर्यग्रहण
देहरादून, चमोली, टिहरी, जोशीमठ इत्यादि स्थलों पर ग्रहण पूरी तरह दिखाई दिया |
प्रस्तुत हैं कुछ तस्वीरें हमारे कैमरा से

Photo – Abhishek Kumar

photo- Raju Pushola

Photo – Raju Pushola

photo – Raju Pushola