Ladakh : कल रात गश्त के दौरान 24 वर्षीय जवान देव बहादुर का पांव जमीन पर बिछी डायनामाइट पर पड़ गया।
विस्फोट में जवान शहीद हो गए।
जब यह खबर कल रात उनके घर पहुंची तो घर पर मातम पसर गया।
देव बहादुर के अग्रज किशन बहादुर भी सेना में ही तैनात हैं।
देव बहादुर गोरखा रेजीमेंट में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
शहीद का शव आज उत्तराखंड में उनके घर पहुंचने की संभावना है।
परिजनों और जनप्रतिनिधियों ने शहीद के परिवार जनों को सांत्वना दी।