उधम सिंह नगर के एसएसपी बरिंदर जीत सिंह अपने तबादले के आदेश के खिलाफ नैनीताल उच्च न्यायालय चले गए हैं ।
उन्होंने डीजीपी ए.के. रतूड़ी तथा डी.जी. लॉ एंड ऑर्डर के विरुद्ध हैरेसमेंट की याचिका दायर की है ।
नैनीताल हाईकोर्ट ने डीजीपी ए.के. रतूड़ी और डी.जी. लॉ एंड ऑर्डर को 20 अगस्त तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है ।( ANI )
कुछ सप्ताह पहले उनका तबादला सेनानायक आईआरबी रामनगर बैलपड़ाव के पद पर कर दिया गया था ।
उनके स्थान पर पौड़ी गढ़वाल के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर को उधम सिंह नगर का एसपी बनाया गया था ।
यह तबादला होते ही जनता और सोशल मीडिया पर यह चर्चा गर्म हो गई थी कि
भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा से अनबन एसएसपी के तबादले की वजह बनी है ।
बरिंदरजीत सिंह ने जनवरी 2019 में एसएसपी सदानंद दाते के तबादले के बाद जिले की कमान संभाली थी ।
ईमानदार और बेदाग छवि आम लोगों के बीच उनकी पहचान थी ।
ऐसा कहा गया कि भाजपा जिला अध्यक्ष के द्वारा एक झूठा मुकदमा दर्ज न करने पर उनका तबादला करवा दिया गया ।
यद्यपि इस तबादले को शासन स्तर का मामला बताया जा रहा है ।