देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार सही मायनों में गरीबों की सरकार है।
राजधानी देहरादून के डाकरा स्थित एक निजी वेडिंग पॉइंट में भाजपा नेता विष्णु प्रसाद द्वारा श्रम विभाग के माध्यम से श्रमिक कार्ड बनाने के शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा किया गया। इस दौरान छावनी परिषद की अधिशासी अधिकारी तन्नू जैन भी मौजूद रही। शिविर में लगभग 300 श्रमिको ने अपने श्रमिक कार्ड बनवाये। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा यह सरकार गरीबो की सरकार है, गरीबो तक विकास पहुँचना इस सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा श्रमिको के कल्याण के लिए सरकार द्वारा बहुत सी योजना चलाई जा रही है। उन्होंने वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचने के लिए कार्यकर्ता कार्य करे। जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिल सके।
कार्यक्रम में भाजपा नेता विष्णु प्रसाद, सभासद मेघ भट्ट, श्रम अधिकारी पिंकी टम्टा, जितेंदर, रेखा थापा, राजकुमार भट्ट, रीना दीवान, पूनम नौटियाल, संजय व राजीव थापा मौजूद रहे।

राजधानी देहरादून के डाकरा में आयोजित श्रमिक कार्ड शिविर में कार्ड वितरित करते मसूरी विधायक गणेश जोशी व अन्य।