अवैध खनन में 02 ट्रैक्टर ट्रॉली व 02 बुग्गी सीज
विकासनगर। पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में चल रहे लॉक डाउन के दौरान
चोरी-छिपे अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने संबंधी प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशानुसार,
क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु अलग-अलग टीमें गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया।
जिस पर चौकी प्रभारी उ0नि0 कुन्दन राम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08/09/2020 की रात्रि डाकपत्थर क्षेत्र यमुना नदी
में अवैध खनन कर रेत ला रहे 01 ट्रैक्टर ट्रॉली व शीतला नदी सहसपुर से अवैध खनन कर रोड़ी/ बजरी को विकासनगर ला रहे
01 ट्रैक्टर ट्राली तथा बस स्टैण्ड डाकपत्थर के निकट यमुना नदी से अवैध खनन कर रेत ला रहे 02 बुग्गियो को अवैध खनन में सीज कर कब्जा पुलिस लिया गया।
अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।