देहरादून। राजपुर रोड़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि मलिन बस्तियों को मालिकाना हक प्रदान करने के लिए युद्ध स्तर पर संघर्ष होगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय मालिकाना हक के कानून बनाया गया लेकिन वर्तमान सरकार उसे लागू नहीं कर रही है।
यहां संजय कालोनी स्थित अपने आवास में नव नियुक्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई देने आये हुए मलिन बस्तियों के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मलिन बस्तियों को मालिकाना हक प्रदान करने के साथ ही हक दिलाने के लिए संघर्ष किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कार्य किये जायेंगें और इसके लिए रणनीति तैयार की जायेगी।
उन्होंने कहा कि शहीदों के अनुरूप राज्य को बनाये जाने के लिए संघर्ष किया जायेगा। राजकुमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में जितने भी कार्य अनुसूचित जाति के लोगों के चल रहे थे वह कार्य वर्तमान सरकार ने बंद कर दिए है जो चिंताजनक है
और उन सभी कार्यों को लेकर सरकार को घेरने का कार्य किया जायेगा और साथ ही समाज कल्याण के सभी कार्य जो बंद है उन्हें बढ़ाने का कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर कार्य किया जायेगा और कांग्रेस की मजबूती के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का काम किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि मलिन बस्तियों के लोगों के हितों के लिए कांग्रेस सरकार में अनेक कल्याणकारी कार्य किये गये लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार इस ओर किसी भी प्रकार के कार्य नहीं कर रही है और
तीन साल का कार्यकाल पूरी तरह से निराशाजनक रहा है, कल्याणकारी निर्णय लेने में सरकार पूरी तरह से विफल रही है। इस अवसर पर अनेक बस्तीवासी मौजूद थे।