देहरदून। मानवधिकार एवं सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन ने हरिद्वार रोड स्थित डाटा कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राओं को जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत प्लास्टिक हटाओ, धरती बचाओ, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और नशा मुक्ति पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति और प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्षा मधु जैन ने वहां पर कार्यशाला में मौजूद सभी छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति अभियान के तहत और प्लास्टिक के मुक्त दिलाने के लिए सभी को शपथ दिलाई। सभी लोग आज से प्लास्टिक को न करेंगे प्लास्टिक से बनी हुई कोई भी चीज का यूज नहीं करेंगे और अपने साथ सहपाठियों को और अपने क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी इस कार्य के लिए जागरूक करेंगे। जिस से आने वाला भविष्य हमारी पीढ़ियों के लिए प्लास्टिक और नशा मुक्त रहे उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए सभी छात्रों को कहा कि हमें अपने घर में अपनी बहन अपनी माता अपनी दादी का सम्मान करना चाहिए उन्हीं की वजह से आज हम लोग इस दुनिया में हैं और उनके द्वारा हमें यह दुनिया देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है हमें प्रत्येक महिला का सम्मान करना चाहिए। चाहे वह किसी भी रूप में हो जिससे हमारा देश और भी आगे बढ़े और तरक्की करें। इन सबसे संबंधित बच्चो ने क्रॉस प्रश्न भी किया। इस मौके पर डाटा कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के चेयरमैन मुकेश अग्रवाल ने मानवधिकार एवं समाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन का धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोग द्वारा जो भी जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है बहुत ही सराहनीय है आज आपको अपने संस्था में पाकर और बच्चों को आपके द्वारा दिए गए उद्देश्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा वह सराहनीय है जिससे हमारे इंस्टिट्यूट में आज बच्चों को प्लास्टिक मुक्त धरती, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और नशा मुक्ति अभियान के लिए जो कार्यशाला आप लोगों ने आयोजित की उससे हमारी संस्था के बच्चों को भविष्य में कार्य करने का मौका मिलेगा। बच्चे भी इस अभियान को लेकर बहुत उत्साहित दिखे उनके चेहरे उत्सुक थे। वे आने सूंदर भविष्य का मिलकर निर्माण करेंगे। एक सुंदर भारत और सशक्त भारत का सपना साकार होगा। जो सपना भारत का प्रत्येक व्यक्ति आज देख रहा है।