सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है।
दिवंगत एक्टर के पिता ने पटना के राजीवनगर के थाने में अभिनेत्री और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।
इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दी।
सुशांत सिंह राजपूत के पिता की शिकायत पर सुसाइड के लिए उकसाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत अभिनेता रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। एफआईआर में रिया के परिवार के सदस्यों के अलावा अन्य छह लोगों के नाम भी हैं – संजय सिंह इंस्पेक्टर जनरल पटना सेंट्रल जोन
पटना से चार सदस्यीय टीम मुंबई भेजी गई है।
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर उनके फैन लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
इस मामले में अब तक 38 लोगों से पूछताछ भी की जा चुकी है।
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने आवास पर मृत पाए गए थे।