रूड़की। तहसीलदार की कार पानी में गिरने के कारण तहसीलदार और अर्दली की मौत हो गयी।
हादसा नजीबाबाद में उस समय हुआ जब तहसीलदार नैनीताल से रुड़की लौट रही थी।
जानकारी के अनुसार रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा नैनीताल से सरकारी वाहन में सवार होकर रुड़की की ओर आ रही थी सुबह करीब 4:00 बजे जब उनकी गाड़ी नजीबाबाद में नहर के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर पानी में जा गिरी करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद गाड़ी को बाहर निकाला गया गाड़ी में तहसीलदार सुनैना राणा और उनके अर्दली ओमपाल का शव बरामद हो गया वही ड्राइवर सुंदर का भी कोई पता नहीं लग पाया। हादसे के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों एवं नगर के लोगों में शोक की लहर है।