एमकेपी की शिक्षिका डॉ रेनू सक्सेना को टीचर ऑफ द ईयर सम्मान
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर एमकेपी पीजी कॉलेज की शिक्षिका डॉ. रेनू सक्सेना को आज दिव्या हिमगिरि, यूटीयू विश्वविद्यालय,
श्री देव सुमन विश्वविद्यालय और यूकोस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक कार्यक्रम में टीचर ऑफ द ईयर 2020 सम्मान दिया गया।
इस सम्मान के लिए संस्था ने उत्तराखंड के शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को सम्मान दिया।
एमकेपी पीजी कॉलेज से डॉ. रेनू सक्सेना राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष और एसोसिएट प्रोफेसर हैं।
यह सम्मान उन्हें पिछले 1 वर्ष की शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए दिया गया है।
कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन एक वेबिनार के माध्यम से किया गया।
डॉ.रेनू सक्सेना को इस उपलब्धि के लिए एमकेपी पीजी कॉलेज की प्राचार्य तथा शिक्षिकाओं ने बधाई और शुभकामनायें दी।