Unlock 2.0 : पर्यटन उत्तराखंड का प्रमुख आय का स्रोत है।
कोरोना महामारी और लॉक डाउन की वजह से पर्यटन उद्योग को भारी चोट पहुंची है।
लेकिन अब सरकार पर्यटन को सीमित तरीके से प्रारम्भ करने जा रही है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस विषय में कहा
- उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को कोरोना निगेटिव होने की रिपोर्ट दिखानी होगी,
- उसके बाद ही उन्हें प्रदेश में घूमने की अनुमति दी जाएगी।
- पर्यटक प्रदेश के होटलों में भी ठहर सकेंगे,
- लेकिन इसके लिए भी उन्हें कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट दिखानी होगी।
- प्रदेश वासियों के लिए चारधाम यात्रा खोल दी गई है।
कोरोना संकट के मद्देनजर प्रदेश में सभी क्रियाकलापों का आकलन किया जा रहा है।
कोरोना महामारी के कारण सामाजिक, आर्थिक, और मानसिक समस्याएं भी पेश आयी हैं।
पिछले दो दिनों में प्रदेश में कोरोना के मामलों में ठहराव व गिरावट आई है।
राज्य में आने वालों की लगातार चेकिंग की जा रही है और उनकी ट्रैवेल हिस्ट्री देखी जा रही है।