Transfers : कल उत्तराखंड सरकार ने तीन जिलों के डीएम के साथ पांच और आईएएस के तबादले कर दिए।
इसके साथ ही पांच पीसीएस अफसरों का तबादला भी किया है।
डा.नीरज खैरवाल को मुख्यमंत्री का अपर सचिव तथा ऊर्जा और यूपीसीएल का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
ये अब तक ऊधमसिंह नगर के डीएम पद के साथ ही तराई बीज विकास निगम के एमडी के पद पर तैनात थे।
इनके स्थान पर आईएएस रंजना को ऊधमसिंह नगर का डीएम बनाया गया है।
विनीत कुमार को बागेश्वर डीएम की कुुर्सी सौंपी गई है। ये नैनीताल के सीडीओ पद पर तैनात थे।
ऊधमसिंह नगर के सीडीओ पद पर तैनात मयूर दीक्षित को उत्तरकाशी का नया डीएम बनाया गया है।
डीएम उत्तरकाशी पद पर काम कर रहे आशीष कुमार चौहान को वहां से हटा कर नागरिक उड्डयन विभाग में अपर सचिव और यूकाडा के सीईओ का दायित्व सौंपा गया है।
अपर सचिव सोनिका से नागरिक उड्डयन और यूकाडा के सीईओ का दायित्व वापस ले लिया गया है।
आईएएस नरेंद्र सिंह भंडारी को नैनीताल का सीडीओ नियुक्त किया गया है।
जबकि हिमांशु खुराना को सीडीओ ऊधमसिंह नगर बनाया गया है।
पीसीएस अधिकारियों के तबादले
आशीष ममगांई – सीडीओ पौड़ी
नरेश चंद्र दुर्गापाल – एसडीएम, ऊधमसिंह नगर
कुसुम चौहान – सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून
सुंदर लाल सेमवाल – सचिव, जिला विकास प्राधिकरण, टिहरी
अभय प्रताप सिंह – डिप्टी कलेक्टर, पिथौरागढ़