War : आर्मीनिया और अजरबैजान के बीच जमीन के एक हिस्से नागोर्नो-काराबाख को लेकर रविवार को हिंसक झड़प हो गई।
इस झड़प में अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
आर्मेनिया ने दावा किया है कि अजरबैजान की सेना की ओर से चलाई गई गोली एक महिला और एक बच्चे को लगी, जिससे उनकी मौत हो गई।
वहीं अजरबैजान के राष्ट्रपति ने कहा है कि उनकी सेना को काफी नुकसान हुआ है.
दोनों देशों के बीच बढ़ा तनाव युद्ध के स्तर पर पहुंच गया है।
आर्मीनिया और अजरबैजान ने अपनी अपनी सीमा पर टैंक, तोप और लड़ाकू हेलिकॉप्टर तैनात कर दिए हैं।
इस बीच आर्मीनिया ने देश में मार्शल लॉ लागू करते हुए अपनी सेनाओं को बॉर्डर की तरफ कूच करने का आदेश दिया है।
आर्मीनिया ने अजरबैजान के दो लड़ाकू विमानों को मार गिराने का दावा किया है।
जबकि अजरबैजान के रक्षा मंत्रालय ने इन दावों का खंडन किया है।
दोनों देश 4400 वर्ग किलोमीटर में फैले नागोर्नो-काराबाख नाम के हिस्से पर कब्जा करना चाहते हैं।
नागोर्नो-काराबाख इलाका अंतरराष्ट्रीय रूप से अजरबैजान का हिस्सा है, लेकिन उस पर आर्मेनिया के जातीय गुटों का कब्जा है।
इस इलाके के लोगों ने खुद को अजरबैजान से स्वतंत्र घोषित करते हुए आर्मेनिया का हिस्सा घोषित कर दिया।
उनकी इस हरकत को अजरबैजान ने सिरे से खारिज कर दिया और दोनों देशों के बीच जंग छिड़ गई।
तुर्की ने कहा देंगे अजरबैजान का साथ
अजरबैजान का साथ देने वाले तुर्की में सत्तारूढ़ पार्टी के प्रवक्ता उमर सेलिक ने ट्वीट करते हुए
आर्मेनिया की ओर से किए गए हमले की निंदा की है।
उमर सेलिक ने कहा है कि आर्मेनिया लगातार उकसावे की कार्रवाई कर रहा है और कानून को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने कहा कि तुर्की किसी भी परिस्थिति में अजरबैजान के साथ खड़ा रहेगा।
आर्मेनिया ने तुर्की की चेतावनी पर किया पलटवार
आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोलस ने तुर्की को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह दोनों देशों के बीच चल रहे विवाद से दूर रहे।
निकोलस ने कहा कि तुर्की इस विवाद के बीच में न आए क्योंकि उसे गंभीर परिणाम उठाने पड़ सकते हैं।
वहीं संयुक्त राष्ट्र संघ ने दोनों देशों से शांति की अपील की है ।
आर्मीनिया के प्रधानमंत्री ने अपने देश की जनता से जंग के लिए कमर कस लेने की अपील की है ।
इससे यह महसूस होता है कि ये जंग लंबी खिंच सकती है ।