जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में जारी एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने मंगलवार सुबह दो आतंकियों को ढेर कर दिया।
इस मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ जवान भी शहीद हो गया है।
यह मुठभेड़ पुलवामा जिले के बंदजू क्षेत्र में आज तड़के शुरू हुई। जवानों को गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई , जिसके बाद इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
इसी दौरान फायरिंग भी शुरू हो गई।
एनकाउंटर में एक सीआरपीएफ का जवान गोली लगने के चलते घायल हो गया, जिसने बाद में दम तोड़ दिया।
वहीँ दो आतंकवादी भी मार गिराए गए हैं।
अब भी दो से तीन आतंकवादी छिपे होने की आशंका है।
सर्च ऑपरेशन जारी है