देहरादून। पुलिस की छवि जनता के बीच हमेशा से खराब ही रही, लेकिन उत्तराखंड की मित्र पुलिस ने यह साबित कर दिया की जवानों के हैं और वे कानून की रक्षा करने के साथ-साथ लोगों मदद करने भी तत्पर रहते हैं। राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय गुप्तकाशी से सूचना मिली कि एक यात्री रणजीत नंदी पुत्र स्व. सुधन नंदी निवासी 87/3 एसके देव रोड थाना लेक्टाउन जिला नार्थ 24 परगना कलकत्ता उम्र 53 वर्ष को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया। उक्त व्यक्ति अपनी पत्नी व बेटी सहित यात्रा पर गए थे तथा यात्रा के बाद पैदल वापस आ रहे थे कि अचानक लिंचोली में उक्त के सीने मे दर्द उठा इसपर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लिंचोली में डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर रेफर किया गया। मृतक की पूर्व से ही हार्ट सम्बन्धी समस्याओ की दवाइयां चल रही थी। रास्ते मे फाटा से गुप्तकाशी आते समय रास्ते मे अचानक तबियत ख़राब हो जाने के कारण उक्त की मृत्यु हो गयी। मृतक की पुत्री ने पुलिस को बताया गया कि हमारे पास वापस कलकत्ता जाने के लिए पैसे नहीं है तथा वे मृतक का अंतिम संस्कार गुप्तकाशी में ही करना चाहते है। गुप्तकाशी पुलिसकर्मियो ने इस समस्या के दृष्टिगत मृतक के परिवारजनो को सांत्वना देते हुए पूर्ण सहयोग कर, परिवार की उपस्थिति में हिन्दू रीति रिवाज़ो से मृतक का दाह संस्कार किया।