ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कोरोना को मात देकर कर आज दो हफ्तों के बाद
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर लोगों से मुलाकात की ।
इस अवसर पर उनको शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा
अनेक लोगों ने अग्रवाल को कोरोना की जंग जीतने पर शुभकामनाएं दी l
इस अवसर पर श्यामपुर मंडल के अध्यक्ष गणेश रावत के नेतृत्व में श्यामपुर क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि
एवं कार्यकर्ताओं ने अग्रवाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर सकुशल ऋषिकेश लौटने पर अपनी शुभकामनाएं दी
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि
जिस प्रकार से लोगों ने उनका हौसला बढ़ाया है वह हमेशा उन सभी शुभचिंतकों के ऋणी है।
अग्रवाल ने कहा है कि स्वयं की सुरक्षा, सतर्कता, जागरूकता, व सावधानी रखकर ही हम कोरोना को हरा सकते है।
अग्रवाल ने कहा है कि संपूर्ण प्रदेश भर से लोगों ने सकुशल होने की शुभकामनाएं है उन सभी शुभचिंतकों का मैं आभार व्यक्त करता हूं ।
अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना जैसी महामारी किसी को भी अपनी चपेट में ले सकती है
इसलिए स्वयं की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी श्यामपुर मंडल के अध्यक्ष गणेश रावत ने कहा है कि
विधानसभा अध्यक्ष अब पूर्णता स्वस्थ है । अब पुनः और अधिक ऊर्जा के साथ क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं ।
उन्होंने कहा है कि कोरोना काल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जिस प्रकार से लोगों के बीच में रहकर कार्य किया, पुनः उसी प्रकार अब कार्य में जुटेंगे ।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को शुभकामनाएं देने वालों में मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, राज्य आंदोलनकारी कमला देगी,
राजेश जुगलान, रामरतन रतूड़ी, पदमा नैथानी, प्रवेश कुमार, विष्णु थापा , आशीष जोशी, सुनीता बिष्ट आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे l