होटल/होमस्टे, शापिंग मॉल, धार्मिक स्थल खोलने के संदर्भ में दिशा निर्देश जारी कर दिये गए
होटल/होमस्टे
राज्य के सभी होटल/होमस्टे खोलने की अनुमति दी जा रही है, परन्तु यह अनुमति देहरादून नगरनिगम में लागू नहीं होगी |
होटल/होमस्टे प्रबंधन उच्च कोविड 19 संक्रमण वाले शहरों से आने वाले लोगों की बुकिंग नहीं लेंगे
एवं कोविड 19 के कम संक्रमण वाले शहरों से आने वाले लोगों को कम से कम 7 दिन रहने की बुकिंग देंगे |
यदि रहने वाला यह समय पूरा करने से पहले जाने का प्रयास करे तो जिला/पुलिस प्रशासन को जानकारी देंगे |
होटल/होमस्टे प्रबंधन को आगंतुकों से लिखित में लेना होगा कि वो अपने रहने के दौरान किसी सार्वजनिक स्थल और पर्यटक आकर्षण केंद्रों पर नहीं जाएंगे |
और ऐसा करने पर उन पर कार्यवाही की जाएगी |
इसके साथ ही होटल/होमस्टे प्रबंधन को पर्यटन विभाग, उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी SOP का कड़ाई से पालन करना होगा
रेस्तोरां
राज्य के सभी रेस्तोरां को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खोलने की अनुमति है |
परन्तु राज्य के कन्टेनमेंट ज़ोन और देहरादून नगरनिगम क्षेत्र के रेस्तोरां अगले आदेश तक बंद रहेंगे |
रेस्तोरां मालिक और प्रबंधक आने वाले सभी आगंतुकों और टेबल पर सर्व करने वाले वेटरों का पूरा रिकार्ड दिन, तारीख और समय को पंजीबद्ध करते हुए रखेंगे |
सभी रेस्तोरां पर्यटन विभाग, उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी SOP का कड़ाई से पालन करेंगे |
शॉपिंग मॉल
राज्य के सभी शॉपिंग मॉल सुबह 7 बजे से शाम सात बजे तक खोले जा सकते हैं |
परन्तु राज्य के कंटेनमेंट ज़ोन और देहरादून निगम क्षेत्र के शॉपिंग मॉल अगले आदेश तक बंद रहेंगे |
साथ ही एक दिन में केवल 50% दुकानें ही खोली जा सकेंगी
एयर कंडीशनिंग, पब्लिक डिस्टेंसिंग पर भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा
तथा इस संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार करना होगा |
जिला प्रशासन मॉल में आने वाले लोगों की संख्या निर्धारित करने का अधिकार रखता है
धार्मिक एवं उपासना स्थल
राज्य के सभी उपासना स्थल सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खोले जा सकेंगे परन्तु राज्य के कंटेनमेंट ज़ोन और देहरादून निगम क्षेत्र के धार्मिक स्थल अगले आदेश तक बंद रहेंगे |
अन्य स्थानों पर भी जिला प्रशासन जन स्वास्थ्य हित में प्रतिबंध लगा सकता है |
दर्शन और उपासना संबंधी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन और उसका व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य होगा |
चार धाम देवस्थानम बोर्ड जिला प्रशासन के साथ मिल कर दर्शन प्रारंभ करने और जन स्वास्थ्य हेतु विभिन्न पाबंदियों पर निर्णय लेगा और इन पाबंदियों का व्यापक प्रचार करेगा |
राज्य से बाहर के तीर्थयात्रियों को अगले आदेश तक राज्य में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी
उड़ान योजना
हेलीकॉप्टर तथा अन्य उड़ान यात्राएं उड़ान योजना के तहत की जा सकेंगी |
हवाई यात्रा से उतरने वाले व्यक्ति को राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा