देश में लॉकडाउन को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर दी हैं
धार्मिक स्थलों को खोले जाने की तैयारी है
लॉकडाउन तीन चरणों में होगा
ग्रीन, रेड और ऑरेंज जोन की कैटेगरी को खत्म करके सिर्फ एक जोन होगा
यह जोन कंटेनमेंट जोन होगा
8 जून से सभी धार्मिक स्थलों को खोला जा सकेगा
मास्क लगाना जरूरी है
लॉकडाउन 5.0 का नाम अनलॉक-1 रखा गया है
.
पूरा देश खोल दिया गया है और लोगों से अपेक्षा की गई है कि वे सावधानी के साथ अपने काम करेंगे
– 8 जून के होटल और मॉल खुलेंगे
– एक से दूसरे राज्य में जाने के लिए पास की जरूरत नहीं है
-दूसरे चरण में स्कूल कॉलेज इंस्टीट्यूट खोले जाएंगे
स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा गया
– देशभर में कहीं भी आने जाने पर रोक नहीं
-8 जून से होटल रेस्टोरेंट मॉल खोलने की इजाजत
ये पाबंदियां जारी रहेंगी
-दिल्ली मेट्रो फिलहाल नहीं चलेगी
– रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा
-विदेश यात्रा पर पाबंदी जारी रहेगी
-अंतिम संस्कार में 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे
-दुकानों पर सिर्फ 5 लोग एक साथ सामान ले सकेंगे
-सिनेमा हॉल, जिम और स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे
वहीं
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक कर भारत सरकार की नई गाइडलाइन अनलाॅक-1 के क्रियान्वयन पर योजना बनाई जाएगी।
कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक सावधानियाँ रखते हुए आर्थिक गतिविधियों को धीरे-धीरे बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
कोशिश की जा रही है कि लोगों को अधिक से अधिक राहत पहुंचाई जा सके।