UnLock : उत्तराखंड के कोचिंग संस्थान भी अब लॉकडाउन के साए से उबरने जा रहे हैं।
धीरे-धीरे पूरे राज्य के जिला अधिकारी कोचिंग संस्थानों को खोलने के निर्णय लेने लगे हैं।
देहरादून के जिलाधिकारी ने 10 नवंबर से कोचिंग संस्थान खोलने की अनुमति दे दी है।
कोचिंग संस्थानों को भी उन्हीं SOP का पालन करना होगा, जो स्कूलों के लिए जारी की गई हैं।
छात्रों को अभिभावकों के द्वारा अनुमति के बाद ही संस्थान में आने की अनुमति प्राप्त होगी।
देहरादून के जिलाधिकारी ने कोचिंग संस्थानों को सख्त हिदायत दी है कि यदि नियमों की अनदेखी की गई तो आपदा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
गौरतलब है कि कल से उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं।