उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम 29 जुलाई 2020 को जारी होगा।
परीक्षा परिणाम उत्तराखंड बोर्ड मुख्यालय रामनगर में सुबह 11:00 बजे घोषित किया जाएगा।
छात्र उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://ubse.uk.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।
इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में 147588 छात्र और इंटरमीडिएट में 119216 छात्र शामिल हुए।
लॉकडाउन के चलते 22 मार्च से परीक्षाओं को रोक दिया गया था, जो 22 जून से 24 जून के बीच कराई गईं।
परीक्षा से वंचित छात्र
इस दौरान कंटेनमेंट जोन के कई छात्र परीक्षा से वंचित हो गए,
इनमें हाईस्कूल के 716, इंटरमीडिएट के 337 परीक्षार्थी शामिल हैं।
इन छात्रों को तीन विषयों के अंकों के आधार पर औसत अंक देकर पास किया जाएगा।
यदि फिर भी कोई छात्र औसत अंक से संतुष्ट नहीं होगा तो वह रिजल्ट आने के एक माह तक आवेदन कर सकता है।
एक विषय हेतु आवेदन करने वाले छात्रों की होगी परीक्षा
250 से 300 छात्र ऐसे भी हैं, जिन्होंने एकल विषय से आवेदन किया था।
ऐसे में छात्रों को औसत अंक नहीं दिए जाएंगे, क्योंकि इन छात्रों ने केवल एक ही विषय में परीक्षा के लिए आवेदन किया था।
इन छात्रों की परीक्षा 29 जुलाई के बाद कराई जाएंगी ताकि छात्रों का अहित न हो।
ऐसे देख सकेंगे छात्र अपना परिणाम
– रिजल्ट प्राप्त करने के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://ubse.uk.gov.in पर क्लिक करना होगा।
– उसके बाद छात्र डाउनलोड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
– पंजीकरण संख्या, रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज करें।
– उसके बाद छात्रों का परिणाम सामने होंगे।
– इसके बाद छात्र अपने परिणाम को डाउनलोड करें।
– परिणाम का एक प्रिंट आउट आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।