देहरादून। आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में 24 से 30 दिसम्बर तक आयोजित 44 वी इंटर स्टेट -इंटर जोनल जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 में उत्तराखंड की जूनियर टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार टीम चैंपियनशिप के फाइनल मैं प्रवेश किया था
लेकिन फाइनल मैं उत्तराखंड की टीम को कड़े संघर्ष के बाद मणिपुर से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा |
उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिवबी एस मनकोटी ने बताया कि फाइनल के प्रथम मैच मैं उत्तराखंड के ध्रुव रावत को पुरुष एकल मैं मणिपुर मिशनाम मिराब्बा से 18-21 व 17-21 से हार का सामना करना पड़ा ,
दुसरे मैच मैं उन्नति बिष्ट ने महिला एकल मैं महेश्वरी देवी को आसानी से 21-13 व 21-7 से हराया,
तीसरे मैच मैं उत्तराखंड की जोड़ी भावेश पाण्डेय व सोहेल अहमद पुरुष युगल मैं दिन्ग्कू सिंह व मंजीत सिंह की जोड़ी से 11-21 व 16-21 से हार गई
चौथे मैच मैं उत्तराखंड की महिला युगल जोड़ी उन्नति बिष्ट व अदिति भट्ट ने ज़बरदस्त खेल का प्रदर्शन कर चैंपियनशिप मैं 2-2 की बराबरी कर ली I
उन्नति व अदिति की जोड़ी ने मणिपुर की महेश्वरी देवी व प्रिया कोंजेंगाबम की जोड़ी को 15-21,21-15 व 21-14 से हरा दिया I
लेकिन पांचवे व निर्णायक मिश्रित युगल मैच मैं उत्तराखंड की श्रेष्ठ जोड़ी ध्रुव रावत व अदिति भट्ट को मणिपुर के दिनकू सिंह व प्रिया कोंजेंगाबम की जोड़ी से 14-21 व 17-21 से अप्रासित हार का सामना करना पड़ा I
उत्तराखंड के बैडमिंटन इतिहास में नेशनल टीम चैंपियनशिप में प्रथम बार उत्तराखंड को पदक प्राप्त हुआ है I
उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक ने कहा कि उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ रजत पदक विजेता टीम को सम्मानित करेगा I
अब उत्तराखंड बैडमिंटन का लक्ष्य माह अप्रैल मैं लखनऊ मैं होने वाली सीनियर नेशनल चैंपियनशिप की टीम चैंपियनशिप मैं स्वर्ण पदक जीतने का होगा जिसकी तैयारी हेतु देहरादून में उत्तराखंड सरकार के सहयोग से एक विर्हद ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जायेगा I
उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ के पैटर्न अशोक कुमार व ईस्ट जोन इटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप अल्मोड़ा मैं टूर्नामेंट के चेयरमैन रहे नितिन सिंह भदोरिया सहित समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार व समस्त खेल प्रेमिओ ने उत्तराखंड की टीम व उनके साथ सम्मिलित कोच लोकेश नेगी व मेनेजर अमरनाथ रजवार इस ऐतिहासिक सफलता हेतु बधाई प्रेषित की I