उत्तराखंड का हेल्थ बुलेटिन जारी
प्रदेश में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 317
देहरादून से आए 4 नए मामले
3 मुंबई से लौटे प्रवासी और 1 मरीज का तीमारदार
उधम सिंह नगर से आए 8 नए मामले
ये सब मुंबई से लौटे प्रवासी हैं
चमोली से आए 5 नए मामले
4 दिल्ली से लौटे एक ही परिवार के सदस्य और एक मरीज के संपर्क में आ कर संक्रमित
बागेश्वर से आए 2 नए मामले
एक दिल्ली और दूसरा अहमदाबाद से लौटा प्रवासी
इसी के साथ अब उत्तराखंड के सभी जिले ऑरेंज जॉन में आ गए
प्रवासियों को लौटाने की इस कवायद ने पूरे प्रदेश को खतरे में डाल दिया है