दो लाख से अधिक लोगों ने करवाया पंजीकरण
उत्तराखंड परिवहन सचिव शैलेश बगौली ने उत्तराखंड प्रवासियों के संबंध में जानकारी दी
घर वापसी के लिए 2 लाख 30 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया
एक लाख 11 हजार 713 लोगों की कराई जा चुकी है घर वापसी
दिल्ली-37000, हरियाणा-18685, यूपी-17718, चंडीगढ़-8703
गुजरात-6732, पंजाब-6345, राजस्थान-6217, महाराष्ट्र-4359
कर्नाटक से- 2524, अन्य राज्यों से 3416 लोगों को उत्तराखंड लाया जा चुका है
उत्तराखंड से बाहर जाने के लिए 25 हजार 337 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है
अब तक 10 ट्रेनों के माध्यम से प्रवासियों को उत्तराखंड लाया जा चुका है
बैंगलोर से लालकुंआ और हरिद्वार को ट्रेन से लाएं जाएंगे प्रवासी
जल्द चैन्नई, छत्तीसगढ़, पुणे, केरल, मुंबई से भी उत्तराखंड वासियों को लाया जाएगा