आज दिनांक 01.09.2020 दिन मंगलवार को ओल्ड नेहरू कॉलोनी hdfc बैंक के पास उत्तराखंड राज्य की सर्वजन स्वराज पार्टी के मुख्यालय का शुभारम्भ विधि विधान के साथ हो गया है ।
आज सर्वजन स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देवेश्वर भट्ट की उपस्थिति में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगतराम डोगरा ,राष्ट्रीय वरिष्ठ महासचिव डीके पाल, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन)राजेश बनवाल ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संदीप पंथ ,राष्ट्रीय प्रवक्ता एम.एम. साहिल ,राष्ट्रीय प्रचार सचिव पूरण सिंह नेगी,राष्ट्रीय सह-सचिव प्रताप सिंह करासी के सहयोग से मुख्यालय का शुभारम्भ हो गया है ।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देवेश्वर भट्ट ने राज्य की स्थिति पर चिंता की।
हमारी पार्टी राज्य के हक़ हकूक की लड़ाई लड़ेगी। राज्य को बने 20 वर्ष हो गए हैं, किंतु आज भी राज्य में तमाम मसले अधूरे पड़े हैं। राज्य की परिसंपत्तियां आज भी पड़ोसी राज्य यूपी के कब्जे में है। राज्य आंदोलनकारियों के सपने अधूरे हैं।
राज्य का युवा रोजगार के लिये भटक रहा है। जल जंगल और जमीन पर नीतियां अधूरी पड़ी हैं। राज्य की मातृशक्ति आशा व आंगनबाड़ी के माध्यम से अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है।
राज्य का गरीब,किसान,मजदूर,कर्मचारी व व्यापारी आज भी अपने अधिकार और स्वराज की लड़ाई लड़ रहा है। राज्य का जनमानस विकास की बाट जोह रहा है । राज्य आंदोलन के शहीदों के सपनों का राज्य बनने का सपना भी चकनाचूर होता दिख रहा है।
राज्य का खजाना खाली हो गया है, बल्कि हमारे राज्य पर 60 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कर्ज हो गया है । ऐसे में राज्य के नौजवान और नौनिहाल का भविष्य पर अंधकार के साये में जी रहे हैं ।
हमारी पार्टी राज्य के हर जन की लड़ाई लड़ेगी, हम जन आंदोलन करेंगे। हम घर घर जाएंगे और एक नए सशक्त और समृद्ध उत्तराखंड बनाने के लिए काम करेंगे। हम एक मजबूत और सशक्त उत्तराखंड बनाएंगे तथा राज्य की दशा और दिशा की मजबूती पर काम करेंगे। – डॉ देवेश्वर भट्ट
इस अवसर पर मनिंदर सिंह बिष्ट ,खुर्शीद अहमद,पंडित बलदेव गोदियाल,सुरेंदर रावत,आशीष कपरवां,मनीष सकलानी,बाबर अली ,मनोज डोबरियाल ,सहजाद अहमद ,आदि उपस्थित रहे ।