कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना संक्रमित होने के बाद जहां एक ओर पूरी सरकार अब
होमकोरेन्टीन में चली गयी है
वहीं दूसरी ओर सचिवालय कर्मचारियों में भी भय का माहौल बना हुआ है
इस संबंध में सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि जब कैबिनेट की बैठक में आने वाले
मंत्रियों और सचिवों को होमकोरेन्टीन किया गया है
तो उनसे संबंधित कर्मचारियों की सेहत के साथ खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है
उनको काम पर क्यों बुलाया जा रहा है
इसी के साथ जोशी ने एलान करते हुए कहा है कि आज से सचिवालय कर्मचारी आगामी 3 दिनों तक
सेल्फ होमकोरेन्टीन में रहेंगे , और सरकार से उम्मीद करेंगे कि सचिवालय को एक सप्ताह के लिए बन्द
किया जाए।