Video : रुड़की के कलियर क्षेत्र में इन दिनों गुलदार की दहशत बरकरार है।
धनौरी से सटे भगवानपुर-ईमली खेड़ा बाईपास मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार चहलकदमी करता हुआ दिखाई दिया है,
जिसके बाद से लोगों मे दहशत बढ़ गई है।
वन विभाग ने भी लोगों से सावधान रहने को कहा है।
भगवानपुर-ईमली खेडा बाईपास मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक ग़ुलदार चहल कदमी करता हुआ दिखाई दिया है,
क्षेत्र में गुलदार की धमक सीसीटीवी कैमरे में कैद होने से लोगों में दहशत का माहौल है।
लोग क्षेत्र में घुम रहे गुलदार को पकड़ने के लिए पिजरा लगाने की मांग कर रहे हैं।
इससे पहले भी ग़ुलदार को आबादी क्षेत्र के आसपास देखा गया हैं।
रुड़की रेंजर मयंक गर्ग ने बताया कि टीम को भेजकर गुलदार को पकड़ने के प्रयास किया जाएगा।
पेट्रोलिंग कर क्षेत्र में पिंजरा लगा दिया गया है। उन्होंने क्षेत्र के लोगो को सतर्क रहने के लिए भी कहा है।