- जेल के अंदर से कुख्यात ने किया दूसरे कैदी का वीडियो वायरल…
- 307 के कैदी को जेल प्रशासन पर पीटने का आरोप..
- जेल में लगे जेल प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे।
रुड़की: 307 के मामले में रुड़की जेल में बंद कैदी का वीडियो वायरल हुआ है।
रुड़की उपकारागार
कुख्यात बदमाश चीनू पंडित के द्वारा पीड़ित कैदी का वीडियो बनाया गया,
वीडियो में शाहबाज़ नामक कैदी जेल प्रशासन पर नशे का इंजेक्शन देने के बाद पिटाई का आरोप लगाते हुए अपने घाव दिखा रहा है,
दूसरे कैदी जेल प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं ,
जेल प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते कैदी
वायरल वीडियो में कुख्यात चीनू पंडित भी दिखाई दे रहा है जो वीडियो बना रहा है,
इससे जेल प्रशासन पर कई बड़े सवाल उठ रहे हैं ।
- आखिरकार जेल में मोबाइल कैसे पहुंचा,
- जेल के अंदर जोर जोर से नारेबाजी हुई इसकी भी भनक जेल प्रशासन को नही लगी,
- कैदी वीडियो में जो घाव दिखा रहा है जो आरोप लगा रहा है क्या वो सही है।
वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है
मामला आई जी जेल तक जा पहुंचा है,
बताया जा रहा है वीडियो में दिख रहे युवक की माँ की ओर से उच्च अधिकारियों से मामले की लिखित शिकायत की गयी है।