ऋषिकेश। बॉलीवुड के कलाकार अमिताभ बच्चन की कोरोना जाँच पॉज़िटिव आने की खबर मिलने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मां गंगा से आराधना कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
अग्रवाल ने कहा कि अमिताभ बच्चन के करोड़ों चाहनेवालों की दुआएं उनके साथ हैं।
अमिताभ बच्चन के कोरोना जॉच पॉज़िटिव आने के बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लॉकडाउन की स्थिति में अमिताभ बच्चन द्वारा लगातार टीवी चैनलों के माध्यम से संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देशों के पालन हेतु समाज को जागरूक किया गया है।
अग्रवाल ने उनके पुत्र अभिषेक बच्चन के भी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
विधानसभा अध्यक्ष ने एक संस्मरण साझा करते हुए कहा कि 1982 में कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बुरी तरह घायल हुए थे।
उन दिनों वह दिल्ली में सीए की पढ़ाई के लिए गये थे और उन्होंने भी अमिताभ बच्चन को खून देने की पेशकश की थी।
इस दौरान अग्रवाल ने देश में जितने भी कोरोना पॉजिटिव लोग हैं, उनके भी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
एवं मां गंगे से विश्व से कोरोना वायरस का अंत करने की प्रार्थना की है।
परंतु जब प्रदेश में कोरोना अपने चरम पर था तो ऐसी किसी भी तरह की प्रार्थना सुनने में नहीं आई। संभवतः यह एलिट क्लास का एलिट क्लास के लिए प्रेम है जिसमें जनता को पूँछ की तरह जोड़ दिया गया है।