बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कुल 243 सीटों में से 125 सीटें NDA ने जीतीं, जबकि 110 सीटें महागठबंधन को गई।
राजद सदन में 75 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी।
महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि
उनका महागठबंधन कुछ सीटें पोस्टल बैलट की गलत काउंटिंग के कारण हारा है।
उन्होंने यह भी कहा कि उनका महागठबंधन 20 सीटें बहुत कम अंतर से हारा है।
कई चुनाव क्षेत्रों में 900 से अधिक पोस्टल बैलट अवैध घोषित कर दिए गए थे।
उन्होंने कहा कि एनडीए ने धनबल बाहुबल और धोखेबाजी से चुनावी जीत हासिल की है।
कल गुरुवार को उन्होंने मांग की थी कि उन सभी चुनाव क्षेत्रों में पोस्टल बैलट की पुनः गणना होनी चाहिए, जहां उनकी गणना अंत में की गई।
आज तेजस्वी यादव की आवाज को मजबूत करते हुए कई सोशल मीडिया प्रयोगकर्ताओं ने वोटों की पुनः गणना की मांग शुरू कर दी
और इसके साथ ही #बिहार_मांगे_रीकाउंटिंग ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगा है।