Work from Home : कोरोना महामारी के कारण अधिकांश सेवा क्षेत्र की कंपनियां अपने कर्मचारियों से घर से ही काम ले रहे हैं।
वर्क फ्रॉम होम की अवधि 31 जुलाई को खत्म हो रही थी।
अब इस अवधि को बढ़ा कर 31 दिसंबर कर दिया गया है।
दूरसंचार विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
दूरसंचार विभाग ने कोविड-19 के कारण व्याप्त चिंता को देखते हुए घर से काम करने की सुविधा के लिए सेवा प्रदाताओं की खातिर नियम और शर्तों में छूट को 31 दिसंबर 2020 तक के लिए और बढ़ा दिया है। – दूरसंचार विभाग
आईटी, बीपीओ सेक्टर और अन्य सेवा क्षेत्र की कंपनियों के कर्मचारी अब 31 दिसंबर तक वर्क फ्रॉम होम कर सकेंगे।
आईटी सेक्टर की कंपनियों में लगभग 90 प्रतिशत कर्मचारी अभी घर से काम कर रहे हैं। और केवल अति महत्त्वपूर्ण कार्य करने वाले कर्मचारी ही कार्यालय जा रहे हैं।
इससे कारोबार जारी रहेगा और कर्मचारी भी सुरक्षित रहेंगे। कंपनियों को दूसरे व तीसरे दर्जे के शहरों में बेहतर कर्मचारी तलाशने का भी मौका मिलेगा। – नैसकॉम