देहरादून। सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्प्णी करने वाले दो युवको को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर को वादी आसिफ हुसैन पुत्र स्वर्गीय जाफर हुसैन निवासी 20 सिंगल मंडी, देहरादून ने थाना कोतवाली नगर में तहरीर दी कि दो व्यक्तियों सुमित कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी मूलचंद एनक्लेव पटेल नगर देहरादून व राहुल गुसाईं पुत्र महिमानंद निवासी चंद्रमणि सेवला कला खुर्द देहरादून ने सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्प्णी की गई है। तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 369/19 धारा 295ए आईपीसी बनाम सुमित आदि पंजीकृत किया गया।
मामले की गंभीरता के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पर अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी के लिए अलग- अलग टीम गठित की गई। गठित टीमों ने अभियुक्तों को सहारनपुर चौक से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से अभियुक्त गण को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।